अमृतसर में 10 किलो हेरोइन बरामद, तीन गिरफ्तार
पंजाब में अमृतसर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और 10.248 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह, आकाश उर्फ...

अमृतसर, एजेंसी। पंजाब में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 10.248 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह, आकाश उर्फ मोटा और संदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। डीजीपी यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आकाशदीप और संदीप पिछले छह सालों से सीमा पार के कुछ पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में थे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी तस्कर सीमा पार हेरोइन की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।