Murder or suicide Body found wrapped in polythene Haridwar highway police investigation will reveal truth हत्या या आत्महत्या? हरिद्वार हाईवे पर पॉलीथीन में लिपटा हुआ मिला शव, पुलिस जांच में होगा खुलासा, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Murder or suicide Body found wrapped in polythene Haridwar highway police investigation will reveal truth

हत्या या आत्महत्या? हरिद्वार हाईवे पर पॉलीथीन में लिपटा हुआ मिला शव, पुलिस जांच में होगा खुलासा

परिजन के मुताबिक 16 मई की सुबह वह ई रिक्शा लेकर रुड़की किराया करने आया था। लेकिन वह शाम के समय तक वापस नही लौटा तो परिजन को उसकी चिंता हुई। परिजन उसकी पूरी रात खोजबीन करते रहे। लेकिन कोई पता नही चल सका।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, रुड़कीSun, 18 May 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
हत्या या आत्महत्या? हरिद्वार हाईवे पर पॉलीथीन में लिपटा हुआ मिला शव, पुलिस जांच में होगा खुलासा

उत्तराखंड में हरिद्वार हाईवे पर एक लड़के की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लड़के का शव पॉलिथीन से निपटा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर, मृतक के परिजनों ने मर्डर की आशंका जताते हुए पुलिस पर गहनता से जांच करने की मांग उठाई है।

पुलिस जांच यह बात सामने आई है कि मृतक लड़का पिछले दो दिन से लापता था। हरिद्वार जिले के रुड़की में गंगनहर कोतवाली के रसूलपुर के हाइवे पर रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

युवक दो दिन पूर्व से लापता था। जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। युवक की मौत से परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट पडा है। परिजन ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली के सुनहरा गांव निवासी 26 वर्षीय मुन्ना पुत्र मिठवाराम परिवार की गुजर बसर के लिए ई रिक्शा चलाने का काम करता था।

परिजन के मुताबिक 16 मई की सुबह वह ई रिक्शा लेकर रुड़की किराया करने आया था। लेकिन वह शाम के समय तक वापस नही लौटा तो परिजन को उसकी चिंता हुई। परिजन उसकी पूरी रात खोजबीन करते रहे। लेकिन कोई पता नही चल सका। थक हार कर परिजन ने गंगनहर थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी।

पुलिस भी उसकी तलाश में लगी हुई थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव रसूलपुर मैन हाईवे के निकट गहरे गड्डे में पालिथीन में लिपटा हुआ शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई तो शव की पहचान सुनहरा निवासी मुन्ना के रुप में हुई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

मृतक के परिजनों ने की का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि युवक की गर्दन पर रस्सी के निशान मिले है। शव को एक काली पोलीथीन में लपेटा गया था।

जिससे शव की पहचान न हो सके। इस मामले में आधा दर्जन ई रिक्शा चालकों व उसके परिचित लोगो से पुछताछ की जा रही है। मतृक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गड्ढे से सौ मीटर दूरी पर मिला था ई-रिक्शा

पुलिस ने बताया कि मुन्ना की ई-रिक्शा एक दिन पहले पहले जिस स्थान पर युवक का शव मिला है उसे 100 मीटर दूरी पर खड़ा मिला था। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। उस समय परिजन भी पुलिस के साथ मौजूद थे लेकिन शव दिखाई नहीं दिया था।

बूढ़े मां-बाप का सहारा था मृतक

पिता ने रोते हुए बताया कि घर में उसका पुत्र अकेला कमाने वाला था। उसकी कमाई से घर का खर्च चल रहा था। बेटे की मौत से घर के गुजर बसर में परेशानी हो जाएगी। युवक किराए पर ई-रिक्शा लेकर चलाता था। परिवार में मां-बाप व एक छोटा भाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।