Prashant Kishor Blocked from Entering Nitish Kumar s Village Raises Concerns over Democracy नीतीश के गांव जाने से रोके गए प्रशांत किशोर, बोले-लोकतंत्र में यह कैसा डर, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPrashant Kishor Blocked from Entering Nitish Kumar s Village Raises Concerns over Democracy

नीतीश के गांव जाने से रोके गए प्रशांत किशोर, बोले-लोकतंत्र में यह कैसा डर

नीतीश के गांव जाने से रोके गए प्रशांत किशोर, बोले-लोकतंत्र में यह कैसा डरनीतीश के गांव जाने से रोके गए प्रशांत किशोर, बोले-लोकतंत्र में यह कैसा डरनीतीश के गांव जाने से रोके गए प्रशांत किशोर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 18 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के गांव जाने से रोके गए प्रशांत किशोर, बोले-लोकतंत्र में यह कैसा डर

नीतीश के गांव जाने से रोके गए प्रशांत किशोर, बोले-लोकतंत्र में यह कैसा डर प्रशासन बोला-सभा की अनुमति श्रम कल्याण मैदान में है, गांव में नहीं मामले की होगी जांच और दोषियों पर कार्रवाई फोटो: पीके 01: हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा गांव जाने वाले रास्ते पर रविवार को अधिकारियों से बात करते प्रशांत किशोर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। प्रशांत किशोर अपनी टीम के साथ वहां दलित परिवारों की स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे। लेकिन, प्रशासन ने उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को गांव के बाहर ही रोक दिया।

गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशांत किशोर ने कहा कि निषेधाज्ञा नहीं लगी है, न ही किसी संवेदनशील माहौल की स्थिति है। फिर भी प्रशासन हमें गांव में प्रवेश से रोक रहा है। यदि नीतीश कुमार अपने गांव में किसी को घुसने नहीं देना चाहते, तो पूरे बिहार के गांवों को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की ओर से 2008 से हर दलित-महादलित परिवार को तीन डिसमिल जमीन देने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि हम यह जानने गए थे कि मुख्यमंत्री के गांव में वादे पूरे हुए या नहीं। प्रशासन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि जन सुराज को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में सभा की अनुमति दी गई थी, न कि कल्याण बिगहा में। अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन ने बताया कि कल्याण बिगहा में किसी प्रकार की भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रशांत किशोर को तय स्थल पर सभा करनी थी, लेकिन वे बिना सूचना के अन्यत्र अभियान चलाने लगे। जारी प्रेस विज्ञप्ति में एसडीओ ने कहा है कि निर्धारित स्थल से हटकर किसी अन्य स्थान पर गतिविधि करना, स्वीकृत शर्तों का उल्लंघन और विधि व्यवस्था के लिए खतरा माना जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की जांच होगी और यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।