केरल के नेता प्रतिपक्ष और माकपा ने ईडी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन और माकपा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सतीशन ने कहा कि ईडी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही है और ईमानदार...

कोच्चि, एजेंसी। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन और राज्य में सत्तारूढ़ माकपा ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में व्यापक भ्रष्टाचार है। दोनों ने कहा कि इस जांच एजेंसी का इस्तेमाल केंद्र के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने और ईमानदार व्यापारियों से धन उगाही के लिए किया जा रहा है। सतीशन ने आरोप लगाया कि ईडी में बड़ी संख्या में अधिकारी भ्रष्ट हैं और एजेंसी वह कार्य नहीं कर रही है, जिसके लिए इसका गठन किया गया था। हाल ही में केरल सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सतीशन ने ये आरोप लगाए।
माकपा के राज्य सचिवालय ने भी दावा किया कि ईडी मामलों का निस्तारण करने के लिए रिश्वत ले रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।