Train Delays Force Passengers to Pay Extra for Special Services विशेष ट्रेन ने यात्रियों को कराया 13.37 घंटे इंतजार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTrain Delays Force Passengers to Pay Extra for Special Services

विशेष ट्रेन ने यात्रियों को कराया 13.37 घंटे इंतजार

Hapur News - आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंची आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीआधा दर्जन से अधिक ट्रेनें निर्धारित

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 19 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
विशेष ट्रेन ने यात्रियों को कराया 13.37 घंटे इंतजार

नियमित ट्रेनों में सीट न मिलने के कारण यात्रियों को अधिक किराया देकर विशेष ट्रेनों से यात्रा करने के लिए मजबूर होना बड़ रहा है। इन ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार को गोरखपुर जंक्शन से चलकर नई दिल्ली जा रही ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 13 घंटे 37 मिनट देरी से पहुंची। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस 2.42 घंटे, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 37 मिनट, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 1.7 घंटे, अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 47 मिनट, गोरखपुर जंक्शन से चलकर नई दिल्ली जा रही ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 13 घंटे 37 मिनट की देरी से चलकर रेलवे स्टेशन आई।

प्रयागराज संगम से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे 10 मिनट, बुलंदशहर से चलकर तिलक ब्रिज को जा रही शटल पैसेंजर ट्रेन एक घंटा 50 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही मेमू ट्रेन एक घंटा 30 मिनट देरी से आई। वहीं अमृतसर जंक्शन से सहरसा जंक्शन को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट देरी से पहुंची। ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में घंटों यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पीछे से ही ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। पूरा प्रयास है कि यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।