Jharkhand Assembly Housing Committee Reviews Pending Housing Projects विस की आवास समिति के सभापति ने परिसदन में पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsJharkhand Assembly Housing Committee Reviews Pending Housing Projects

विस की आवास समिति के सभापति ने परिसदन में पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

झारखंड विधानसभा की आवास समिति की बैठक लातेहार परिसदन में हुई। सभापति दशरथ गगराई ने लंबित आवास योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 19 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
विस की आवास समिति के सभापति ने परिसदन में पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लातेहार संवाददाता। झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति दशरथ गगराई की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों के साथ लातेहार परिसदन के सभागार में बैठक आयोजित की गई। झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने लंबित पड़े आवास योजनाओं एवं विभिन्न विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया। समिति के सभापति ने लंबित आवास योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवनों को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। साथ ही जहां आवश्यक है वहां भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान सभापति ने समीक्षा के क्रम में कहा कि कार्य समय पर पूर्ण करे, ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि समिति भ्रमण कर सभी कार्यों का जायजा ले रही है। समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपा जाएगा। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, जल संसाधन, कृषि एवं पशुपालन, कल्याण, नगर पंचायत, उत्पाद, परिवहन, वन, राजस्व एवं भूमि सुधार, खनन , मंडल कारा सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, डीटीओ सुरेन्द्र कुमार, डीएसओ रश्मि लकड़ा, नगर प्रशासक राजीव रंजन, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।