रात के अंधेरे में बुलडोजर से दुकानें ध्वस्त करने का आरोप
Pilibhit News - चार दशकों से किराए पर चल रही खाद की दुकान को बिना सूचना ध्वस्त कर दिया गया। दुकान मालिक ने धमकी दी और सामान गायब हो गया। पुलिस को तहरीर दी गई है और जांच जारी है। दुकानदार ने 4 से 5 लाख का सामान खोया...

चार दशक से किराये पर खाद की दुकान चल रहे एक युवक की दुकान पर दुकान मलिक ने बिना सूचना दिए ध्वस्तीकरण करा दिया। आरोप है कि दुकान में रखा माल चोरी हो गया। विरोध करने पर धमकाया गया। पुलिस को तहरीर दी गई है। मोहल्ला किरन बिहार कॉलोनी निवासी नीरज जैन ने तहरीर में बताया कि तिरंगा चौराहा पर अमोल बैंकट हॉल के निकट 40 वर्षो से उनकी खाद भंडार के नाम से दुकान है। इसका प्रतिमाह किराया अदा कर रहे हैं। शुक्रवार को उक्त दुकान स्वामी अमोल गुप्ता शाम सात बजे उसके पास बात करने के लिए आए थे।
खुद परिवार सहित दो दिन के लिए बाहर जाने की बात कही। आरोप है कि इस बीच शनिवार की रात में बैंकट हॉल मालिक ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के खाद भंडार समेत चार दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। मामले में पुलिस को सूचित किया गया है। दुकानदार ने बताया कि दुकान में करीब चार से पांच लाख का सामान रखा था यह गायब है। आरोप है कि जब दुकान मालिक से बात की तो उसे धमकाया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।