Illegal Construction of Madrasa on Pond Land in Jahnabad Investigation Ordered तालाब की जमीन पर मिला मदरसे का भवन, जांच के आदेश, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIllegal Construction of Madrasa on Pond Land in Jahnabad Investigation Ordered

तालाब की जमीन पर मिला मदरसे का भवन, जांच के आदेश

Pilibhit News - नेपाल सीमा के करीब सरकारी तालाब की जमीन पर मदरसा भवन के निर्माण की जानकारी मिली है। लेखपाल की रिपोर्ट पर एसडीएम ने जांच का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें सरकारी भूमि के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 19 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
तालाब की जमीन पर मिला मदरसे का भवन, जांच के आदेश

पिछले दिनों नेपाल बॉर्डर पर सरकारी पट्टे वाली जमीन पर मिले धार्मिक स्थल के बाद अब जहानाबाद क्षेत्र में तालाब की जमीन पर मदरसा भवन का निर्माण मिला। लेखपाल की रिपोर्ट पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। निर्माण किसकी सहमति और किन लोगों की शह पर हुआ। इसकी जांच के आदेश जहानाबाद अधिशासी अधिकारी को दिए गए हैं। जहानबाद नगर पंचायत में विलई पसियापुर में तालाब के गाटा संख्या और क्षेत्रफल को चिन्हित कर जांच की गई थी। लेखपाल ने एसडीएम को भेजी रिपोर्ट में बताया कि तालाब की जमीन पर एक असंचालित मदरसा भवन निर्माण मिला है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक समाज के लोगों ने सरकारी तालाब की जमीन की जानकारी न होने पर यह निर्माण कराया था। पर मदरसा का निर्माण किसने कराया इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पा रही। लेखपाल ने रिपोर्ट में बताया कि स्थायी लोगों के द्वारा स्वयं विलई पसियापुर में पूर्व निर्मित उक्त मदरसा के भवन को 16 मई से तोड़ कर तालाब की जमीन को खाली कराना शुरू कर दिया है। जानकारी होने पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर अन्य जानकारियां जुटाई। पहले क्यों नहीं आया तालाब की जमीन पर निर्माण अभी कुछ दिन पूर्व नेपाल सीमा से दस किमी. के दायरे में सरकारी जमीन के पट्टे पर बिना अनुमति एक धार्मिक स्थल पाया गया था। 14 दिन में जवाब तलब किए जाने से पूर्व ही इसे अनाधिकृत मान कर संबंधित लोगों ने तोड़ लिया था। अब सदर से सटे क्षेत्र में तालाब की जमीन पर मदरसा मिलने के बाद स्वयं ही तोड़ा जा रहा है। सवाल यह है कि तालाबों पर अनाधिकृत कब्जों को लेकर जब तब रिपोर्ट जाती रही। तब यह मामला क्यों नहीं खुला। क्या बोले एसडीएम लेखपाल से मिली रिपोर्ट पर मौके पर पहुंच कर जांच की थी। इसमें नगर पंचायत जहानाबादा के ईओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। तालाब पर निर्माण कराने में जो भी लापरवाही मिलेगी। कार्यवाही होगी। - आशुतोष गुप्ता, एसडीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।