पिता पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ बलवा का मुकदमा
Santkabir-nagar News - धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार गांव में पिता पुत्र सहित पांच

धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार गांव में पिता पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना क्षेत्र के मेहदूपार निवासी राजेंद्र शुक्ल ने थाना धर्मसिहवा पर दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि 10 मई की रात में उनके बेटे पर गांव के ही एक लोग का फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति फोन पर ही उनके बेटे को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। मामला सुनकर जब उनके घर शिकायत करने पहुंचे तो घर मौजूद लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा सरोज शर्मा ने बताया कि मेहदूपार निवासी राजेंद्र शुक्ला की शिकायत पर उनके गांव के ही श्यामनाथ शुक्ला उर्फ लल्लू शुक्ला, ईश्वर चन्द्र शुक्ल पुत्र अर्जुन शुक्ला, मुकेश शुक्ला, हरिकेश शुक्ला पुत्रगण ईश्वर चंद्र शुक्ल, हरिश्चंद्र शुक्ला पुत्र सीताराम शुक्ला के खिलाफ मारपीट बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।