22 को हाथरस सिटी स्टेशन का पीएम करेंगे वीडियो कांफ्रेस के जरिए उद्घाटन
Hathras News - 22 को हाथरस सिटी स्टेशन का पीएम करेंगे वीडियो कांफ्रेस के जरिए उद्घाटन22 को हाथरस सिटी स्टेशन पीएम करेंगे वीडियो कांफ्रेस22 को हाथरस सिटी स्टेशन पीएम

अमृत योजना के तहत हाथरस सिटी स्टेशन पर करोड़ों की लागत से हुआ है निर्माण प्रवेश निकास से लेकर यात्रियों के लिए की गई परिसर में मूलभूत सुविधाएं हाथरस। अमृत योजना के तहत हाथरस सिटी स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। हाथरस सिटी स्टेशन का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेस के जरिए उदघाटन किया जाएगा। स्टेशन परिसर में प्रवेश से लेकर निकास द्वारा के अलावा यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं की गई है। केंद्र सरकार द्वारा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं देने के तहत हाथरस सिटी स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया गया।
कायाकल्प योजना के तहत स्टेशन परिसर में प्रवेश व निकास द्वारा बनाए गए। चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग के अलावा यात्रियों के लिए एसी वेटिंग रूम, शौचालय, स्टेशन परिसर में टिनशेट व प्लेटफार्म आदि का निर्माण किया गया। यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह जगह कोच डिस्प्ले लगाई गई। अब कार्यदायी संस्था ने स्टेशन को निर्माण के साथ हैंडओवर कर दिया है। 22 मई को पीएम नरेंद्र मोदी हाथरस सिटी, उझानी, बदायू इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों का वीडियो कांफ्रेस के जरिए उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दौरान स्टेशन परिसर में बडी एलइडी लगाई जाएगी। जिले के सभी जनप्रतिनिधि स्टेशन के उद्घाटन के दौरान मौजूद रहेगी। इससे पूर्व 20 मई को रेलवे के अधिकारी हाथरस सिटी स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।