Traffic Safety Enforcement 57 Drivers Fined and 22 Licenses Suspended in Deoghar ट्रैफिक चेकिंग अभियान, 57 वाहन चालकों पर जुर्माना, 22 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTraffic Safety Enforcement 57 Drivers Fined and 22 Licenses Suspended in Deoghar

ट्रैफिक चेकिंग अभियान, 57 वाहन चालकों पर जुर्माना, 22 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त

देवघर जिले में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है। विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 57 चालकों पर जुर्माना लगाया गया और 22 लाइसेंस निलंबित किए गए। यह कार्रवाई हेलमेट न...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 19 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक चेकिंग अभियान, 57 वाहन चालकों पर जुर्माना, 22 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त

देवघर, प्रतिनिधि। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी माइकल कोड़ा के नेतृत्व में नगर थाना और कुंडा थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों की अनदेखी कर रहे 57 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि 22 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त कर तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी जुर्माने ऑनलाइन माध्यम से काटे गए हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे और चालकों को नियमों का महत्व समझ में आए।

जिन चालकों के लाइसेंस जब्त किए गए हैं, उन्हें आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया है। वाहन चेकिंग अभियान के तहत जिन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई, उनमें हेलमेट नहीं पहनना, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना, दोपहिया पर तीन सवारी बैठाना और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाना शामिल है। पुलिस ने बताया कि अधिकांश चालकों को नियमों की जानकारी होते हुए भी वे जानबूझकर लापरवाही कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से अब तक जिले भर में कुल 9,000 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं, 1,800 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है। ये आंकड़े जिले में बढ़ती यातायात अव्यवस्था और लापरवाह वाहन चालकों पर लगाम कसने की दिशा में पुलिस की सक्रियता को दर्शाते हैं। यातायात पुलिस के अनुसार आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विशेषकर स्कूलों, कॉलेजों, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष नजर रखी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।