Farmer Dies in Tractor Accident Due to Broken Bridge in Sikhera Village ट्रैक्टर लेकर रजवाहे में गिरा किसान, दबने से हुई मौत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmer Dies in Tractor Accident Due to Broken Bridge in Sikhera Village

ट्रैक्टर लेकर रजवाहे में गिरा किसान, दबने से हुई मौत

Hapur News - किसान की मौत के बाद परिजन में मचा कोहराम शव पोस्टमार्टम को भेज जांच की शुरू मृतक किसान के परिजन का आरोप पुलिया टूटने से हुआ था हादसा कोतवाली

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 19 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर लेकर रजवाहे में गिरा किसान, दबने से हुई मौत

कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा रजवाहे में रविवार की सुबह खेत पर ट्रैक्टर लेकर जा रहा किसान गिर गया। ट्रैक्टर से दबने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं किसान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा निवासी 32 वर्षीय रिंकू किसान था। परिवार में माता पिता, एक भाई, दो बहन, दो बच्चे और पत्नी है। रिंकू खेती कर परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार की सुबह खेत पर ट्रैक्टर लेकर निकला।

जैसे ही गांव सिखेड़ा के रजवाहे के पास पहुंचा तो पुलिया टूटी होने के कारण ट्रैक्टर लेकर रजवाहे में गिर गया। जिससे उसकी दबने से मौत हो गई। वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रैक्टर और रिंकू को बाहर निकाला गया। नम आंखों से किया अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद रिंकू का शव घर पहुंचने पर सबकी आंखें नम हो गई। दोपहर को रिंकू का नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिजन का आरोप है कि पुलिया टूटी होने के कारण वहां आए दिन हादसे होते रहते है। जिससे किसी के साथ भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। वर्जन-------------------- मृतक रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया था। अभी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। आवश्यक कार्रवाई की गई है। पटनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।