सीएचसी में खड़ी तीन एंबुलेंस में लगी आग, मची अफरातफरी
Saharanpur News - गांव हरौड़ा स्थित सीएचसी परिसर में खड़ी तीन एंबुलेंस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से सभी एंबुलेंस जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की...

थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में गांव हरौड़ा स्थित सीएचसी परिसर में खड़ी तीन एंबुलेंस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिसमें तीनों एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना रविवार दोपहर की है। गांव हरौड़ा स्थित सीएचसी परिसर में तीन खराब एंबुलेंस खड़ी थी। तीनों में अचानक संदिग्ध परिस्थितयों आग लग गई। इससे सीएचसी परिसर में अफरातफरी मच गई। सीएचसी परिसर में रहने वाले कर्मचारी भी दहशत में आ गए। सूचना पर दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग लगने की वजह से स्पष्ट नहीं हो सकी है। सीएचसी प्रभारी डॉ. शेखर नाथ ने बताया कि आग लगने की वजह की जांच कराई जाएगी। आशंका जताई जा रही कि जिस जगह एंबुलेंस खड़ी थी, वहां ऊपर से विद्युत की हाईटेंशन लाइन जारी है। माना जा रहा है हाईटेंशन लाइन से ही चिंगारी गिरने पर आग लगी है। उधर, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि तीनों एंबुलेंस कंडम हो चुकी थी। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।