बिहार के हर गांव में जाकर करेंगे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश : प्रशांत किशोर
बिहार के हर गांव में जाकर करेंगे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश : प्रशांत किशोरबिहार के हर गांव में जाकर करेंगे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश : प्रशांत किशोरबिहार के हर गांव में जाकर करेंगे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश :...

बिहार के हर गांव में जाकर करेंगे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश : प्रशांत किशोर कहा-सरकार डर गई, इसलिए हमें गांव में नहीं जाने दिया सूबे के सभी 243 विधायकों के गांवों में जाएगी जन सुराज की टीम फोटो कैप्शन: प्रशांत बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में रविवार को जन उद्घोष सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में जन उद्घोष सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार का सारा संसाधन नालंदा में लगाने के बावजूद यहां के लोग भी शिक्षा, रोजगार और भ्रष्टाचार की वही पीड़ा झेल रहे हैं, जो राज्य के अन्य जिलों में है।
उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं। इससे आम लोग परेशान हैं। इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों के चेहरों को देखकर दीजिएगा। उन्होंने बिहार शरीफ की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। बिहार में जनता का राज स्थापित करें। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याणबिगहा में भी दाखिल-खारिज के लिए घूस ली जाती है और दो लाख की सहायता योजना का कोई लाभ लोगों को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैं खुद गांव में गया तो लोगों ने कहा कि उन्हें आज तक एक रुपया भी नहीं मिला। जमीन देने के वादे भी जमीनी हकीकत नहीं बन सके। सभा में उन्होंने दावा किया कि प्रशासन ने उन्हें कल्याण बिगहा जाने से रोक दिया। उन्होंने सवाल उठाया की मैं बिना सुरक्षा के चलता हूँ, फिर भी मुझे रोका गया। क्या मैं आतंकवादी हूं। उन्होंने कहा कि बिहार का प्रशासन संविधान की नहीं, नेताओं की सेवा कर रहा है। जनसुराज के कार्यकर्ता अब पूरे बिहार के 243 विधायकों के गांवों में जाकर जनता से पूछेंगे कि उन्हें दो लाख मिले या नहीं। दलितों को जमीन मिली या नहीं, और भ्रष्टाचार कितना फैला है। जातिवाद के नाम पर जनता को ठगा गया। चाहे यादव हों या कुर्मी, हर जाति के गरीब की हालत एक जैसी है। जात का नेता आया, लेकिन फायदा सिर्फ उसके परिवार को मिला। सभा में उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का डर अब साफ दिखने लगा है। सरकार को डर है कि सच सामने न आ जाए, इसलिए वे हमें गांव में घुसने नहीं दे रहे। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।