पथरी के जंगल में शराब की भट्टियां तोड़ी
पथरी क्षेत्र के गांव शाहदेवपुर के नजदीक जंगल में वनप्रभाग की टीम ने छापेमारी कर कई शराब बनाने की भट्टियों को पकड़ा है। टीम ने हजारों लीटर लाहन नष्ट किया और उपकरणों को सीज कर दिया। इस कार्रवाई से शराब...

पथरी क्षेत्र के गांव शाहदेवपुर के नजदीक जंगल में वनप्रभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब बनाने की कई भट्टियों को पकड़ा है। टीम ने मौके पर मिले लाहन को नष्ट कर उपकरणों को बरामद कर सीज कर दिया है। गांव शहदेवपुर, दिनारपुर स्थित पथरी जंगल में लगातार कच्ची शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। रविवार को वन प्रभाग की टीम ने वन क्षेत्र अधिकारी सलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में जंगल में छापेमारी कर शराब की कई भट्टियों को नष्ट किया। वनप्रभाग की टीम ने चार स्थानों पर छापेमारी की ओर भट्टियों के साथ हजारों लीटर लाहन भी नष्ट किया।
वनप्रभाग की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मंचा हुआ है। टीम में उपवन क्षेत्र अधिकारी अरविंद कुमार, श्यामलाल, योगेश कुमार, रोहित सैनी, शिवानी वन आरक्षी उपनल कर्मी आपदा मित्र आदि सदस्य मौजूद रहे। वनक्षेत्र अधिकारी सलेंद्र सिंह नेगी ने बताया माफिया टीम की भनक लगते ही खेतों के रास्ते फरार हो जाते है। जल्द शराब माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।