Jhajha Police Conducts Vehicle Checking Campaign Rs 32 000 Fines Collected जमुई: सोहजाना मोड़ के करीब वाहन चेकिंग करती पुलिस, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJhajha Police Conducts Vehicle Checking Campaign Rs 32 000 Fines Collected

जमुई: सोहजाना मोड़ के करीब वाहन चेकिंग करती पुलिस

झाझा पुलिस ने शनिवार को अनायास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एनएच 333 पर सोहजाना मोड़ के समीप इस अभियान में कई वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने पर लगभग 32 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: सोहजाना मोड़ के करीब वाहन चेकिंग करती पुलिस

झाझा,निज संवाददाता झाझा पुलिस द्वारा शनिवार की देर शाम अनायास वाहन चेकिंग के अभियान चला गया। एनएच 333 पर झाझा के सोहजाना मोड़ के समीप चलाए गए उक्त वाहन चेकिंग अभियान में दुपहिया,चारपहिया सभी तरह के कई वाहन पुलिसिया जांच की जद में आए। जांच में कई वाहन नियमों की कसौटी पूरी तरह खरे उतरते नहीं दिखे। इसके नतीजे में जुर्माने के बतौर करीब 32 हजार रुपए सरकारी खजाने में आते दिखे। चेकिंग अभियान में झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार,थानाध्यक्ष संजय कुमार,एएसआई मुकेश कु.सिंह आदि समेत पुलिस बल शामिल था। पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

पुलिस ने लोगों से अपनी व दूसरों की जान के हित में वाहनों को नियंत्रित व सीमित गति में ही चलाने की अपील व आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।