सावन में श्रद्धालुओं की सेवा में अहम भूमिका निभाएगा बालाजी परिवार
मुजफ्फरपुर में बालाजी परिवार ने सावन के लिए कोर कमेटी की बैठक की। बैठक में अध्यक्ष अमेन्द्र कुमार अमर ने पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा की और आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। तय किया गया कि इस बार...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बालाजी परिवार ने आने वाले सावन को लेकर रविवार को कोर कमेटी की बैठक की। बैठक कोषअध्यक्ष राजकुमार राजपाल के आवास पर हुई। इसमें बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमेन्द्र कुमार अमर ने विगत वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा आय-व्यय का ब्योरा दिया। बैठक में तय किया गया कि इस बार भी सावन में बालाजी परिवार श्रद्धालुओं की सेवा में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान परिवार के संगठन मंत्री अभिषेक ने कहा कि जिला प्रशासन से सावन को देखते हुए जल्द से जल्द बैठक बुलाने की मांग की। मौके पर कौशल किशोर, विकाश श्रीवास्तव, अशोक अंदाज, संकेत सर्राफ, प्रकाश श्रीवास्तव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।