बिरौल-गंडौल हाईवे में बने गड्ढे की मरम्मत शुरू
गौड़ाबौराम में बिरौल-गंडौल स्टेट हाईवे में बने गड्ढों की मरम्मत शुरू कर दी गई है। पथ निर्माण विभाग ने हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर के बाद गड्ढों को चिह्नित कर मिट्टी डालने का काम किया। यह हाईवे...
गौड़ाबौराम। पथ निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण सड़कों में शामिल बिरौल-गंडौल स्टेट हाईवे में बने गड्ढों की भराई शुरू कर दी गयी है। रविवार को विभाग के एक जेई के नेतृत्व में पेटी कॉन्ट्रैक्टर के एक दल ने बिरौल-गंडौल हाईवे में डेढ़ दर्जन गड्ढों को चिह्नित कर उसमें पांकी मिट्टी डालने का काम शुरू किया। बता दें कि आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में गत 17 नवंबर को 09 नंबर पेज पर इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। खबर प्रकाशित होने पर विभाग ने इस पर तत्काल संज्ञान लेकर इसकी मरम्मत शुरू कराई। कोठराम के पास गढ्ढे को भरने के दौरान आरसीडी बेनीपुर डिवीजन के जेई चंदन चौधरी ने बताया कि ‘हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद उन्होंने बिरौल-गंडौल हाईवे में बने गड्ढों को चिह्नित कर तत्काल उसमें मिट्टी डालने का काम शुरू किया है ताकि गढ्ढे और दरारें और अधिक चौड़ी नहीं हो सके।
बता दें कि सहरसा व दरभंगा को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले गंडौल-बिरौल हाईवे का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से करवाया गया था। जानकारी के अनुसार हाईवे पूर्ण रूप से बना भी नहीं था कि वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में आनन-फानन में इसका उद्घाटन करा दिया गया। इतना हीं, नहीं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एक अधिकारी की पहल पर इस सड़क की देखरेख का जिम्मा आरसीडी डिवीजन, बेनीपुर को सौंप दिया गया। उद्घाटन की हड़बड़ी में बिरौल-गंडौल हाईवे का न तो फुटपाथ बना और न ही इसकी पूर्ण रूपेण बैरिकेडिंग की गई। अधूरी बैरिकेडिंग के कारण हाईवे में रेनकट के अलावा जगह-जगह गढ्ढे बन गए थे। आरसीडी बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने ‘हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें बिरौल-गंडौल हाईवे की हालत की जानकारी मिली और उन्होंने तत्काल गढ्ढे को भरने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क की विशेष मरम्मत के लिए उसे ओएमआर में शामिल करने के लिए विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।