Kalash Yatra for Vishnu Mahayagya in Madhubani Panchayat Begins on May 19 कलश यात्रा के साथ पताही चौसीमा में विष्णु महायज्ञ आज से , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsKalash Yatra for Vishnu Mahayagya in Madhubani Panchayat Begins on May 19

कलश यात्रा के साथ पताही चौसीमा में विष्णु महायज्ञ आज से

मधुबनी पंचायत के राधानगर चौसीमा गांव में 19 मई से 28 मई तक श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा। सोमवार सुबह 1100 कन्याएं कलश यात्रा निकालेंगी। यज्ञ स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ पताही चौसीमा में विष्णु महायज्ञ आज से

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मधुबनी पंचायत के राधानगर चौसीमा गांव में न्यू फोरलेन के निकट श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ के लिए सोमवार की सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही महायज्ञ की शुरुआत हो जाएगी। यह यज्ञ 19 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा। अधिकारियों की टीम ने रविवार को यज्ञ स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। यज्ञ कमेटी के कुश मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे मधुबनी पोखर से कलश लेकर 1100 कन्याएं यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगी, जहां कलश स्थापित कराया जाएगा। वहीं, पहलेजा से गंगाजल मंगाया गया है जो कलश में रखा जाएगा। बताया कि यज्ञ में काशी से आचार्य रविवार को पहुंच चुके हैं।

वहीं, बाबा बागेश्वर महाराज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 20 मई को आएंगे। यज्ञ में उनका दो दिन का प्रवचन होगा। वही, 23 से 27 तक अनिरुद्धाचार्य महाराज का प्रवचन होगी। उन्होंने बताया कि रविवार को यज्ञ स्थल पर तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी व अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने बताया कि यज्ञ में आ रहे बागेश्वर बाबा को सुनने के लिए रविवार से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मोतिहारी से काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे हैं। बताया कि यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने व भोजन का प्रबंध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।