शिक्षकों को बतायी स्टोरी टेलिंग की शक्षिण में उपयोगिता
मोतिहारी में एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के सहयोग से एक क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय शिक्षण पद्धति में स्टोरी टेलिंग का महत्व था। विशेषज्ञों ने...

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि सीबीएसई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के सहयोग से रविवार को एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय - शक्षिण पद्धति में स्टोरी टेलिंग का महत्व नर्धिारित था। कार्यशाला में सीबीएसई की ओर से नियुक्त दो रिसोर्स पर्सन सुश्री परमिता सरकार एवं सुश्री सोनम सिंह ने हस्सिा लिया। दोनों विशेषज्ञों ने शक्षिकों को स्टोरी टेलिंग की शक्षिण में उपयोगिता, छात्रों की रुचि व सहभागिता बढ़ाने में इसके प्रभाव और शैक्षणिक मूल्यांकन में इसके समावेशन के तरीकों पर गहन प्रशक्षिण प्रदान किया। उन्होंने रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और संवाद कौशल को विकसित करने में स्टोरी टेलिंग की भूमिका के बारे में बताया।
कार्यशाला में पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले के विभन्नि सीबीएसई मान्यता प्राप्त वद्यिालयों से कुल 60 शक्षिक शामिल हुए। इस दौरान समन्वयक की भूमिका वद्यिालय की अकादमिक को-ऑर्डिनेटर नम्रता शर्मा ने निभाई। अंत में प्राचार्य सरदार सतनाम सिंह ने सभी अतिथियों, प्रशक्षिकों एवं प्रतिभागी शक्षिकों का स्वागत किया। साथ ही स्टोरी टेलिंग को शक्षिण का अभन्नि अंग बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।