औंगारी धाम में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 312 लोगों की हुई जांच
औंगारी धाम में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 312 लोगों की हुई जांच औंगारी धाम में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 312 लोगों की हुई जांचऔंगारी धाम में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 312 लोगों की हुई जांचऔंगारी धाम...

औंगारी धाम में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 312 लोगों की हुई जांच 62 लोगों में मिली रक्तचाप व मधुमेह की बीमारी चिकित्सकों ने पौष्टिक खान पान और रोजाना व्यायाम करने की दी सलाह फोटो : हेल्थ कैंप : एकंगरसराय के औंगारी धाम में रविवार को कैंप में लोगों की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के ऐतिहासिक धार्मिक सूर्य नगरी औंगारी धाम में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। इसमें चिकित्सकों ने 312 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। जांच में 62 लोगों में रक्तचाप व मधुमेह की बीमारी मिली। पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के शल्य चिकित्सक डॉ. निखिल चौधरी ने लोगों को जंक व पैक्ड फूड नहीं लेने व पौष्टिक खान पान करने को कहा।
साथ ही रोजाना कुछ देर व्यायाम या हल्के फुल्के शारीरिक श्रम करने की सलाह दी। यह शिविर औंगारी धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल, ट्रस्ट के पदाधिकारी सह जदयू के नेता ई. राजन ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से जन कल्याण काम कराए जाते हैं। मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बीएन यादव, नवल किशोर पांडेय, एसके पांडेय, महेश पांडेय, प्रमोद कुमार व अन्य ने शिविर संचालन में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।