Fire Breaks Out at Coaching Institute in Central Delhi No Casualties Reported राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में आग लगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFire Breaks Out at Coaching Institute in Central Delhi No Casualties Reported

राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में आग लगी

दिल्ली के राजेंद्र नगर में रविवार सुबह एक कोचिंग संस्थान में आग लग गई। दमकल की आठ गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिससे चौथी मंजिल से पांचवीं मंजिल तक लपटें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में आग लगी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल की आठ गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बातया कि ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार स्थित इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल पर कोचिंग संस्थान है। एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से चौथी मंजिल पर आग लगने के बाद लपटें पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। सुबह करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दोपहर करीब 12:10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच जारी है। इस दौरान पहुंची पुलिस ने आसपास की इमारत को खाली करा लिया गया। इस इमारत के बगल में मौजूद पिज्जा आउटलेट से भी लोगों को समय रहते निकाल लिया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग से कोचिंग सेंटर में मौजूद फर्नीचर, किताबें, कम्प्यूटर और अन्य जरूरी सामान जल गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।