अस्पताल शिफ्ट होने तक एमजीएम डिमना में रहेगी एक एंबुलेंस
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल डिमना में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। नए अस्पताल में कई विभागों के ओपीडी पूरी तरह शिफ्ट हो चुके हैं और रोजाना 400 से अधिक मरीज आ रहे हैं। अगर किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती...

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल डिमना में जब तक पूरी तरह अस्पताल शिफ्ट नहीं हो जाता तब तक कम से कम एक एंबुलेंस वहां दिनभर खड़ी रहेगी। एमजीएम अस्पताल के नए अस्पताल डिमना में कई विभागों के ओपीडी पूरी तरह शिफ्ट हो गए हैं। जिसमें रोज करीब 400 से अधिक मरीज आ रहे हैं। लेकिन यदि किसी मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ जाए तो उन्हें साकची या अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है। इस एंबुलेंस की समस्या को उठाए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन निर्णय लिया है कि कम से कम एक एंबुलेंस डिमना स्थित नए भवन में दिनभर खड़ी रहेगी।
और यह एंबुलेंस रखने की व्यवस्था तब तक की जाएगी जब तक की अस्पताल वहां पूरी तरह शिफ्ट नहीं हो जाता उसके बाद से सारे एंबुलेंस डिमना स्थित नये अस्पताल में ही खड़ी रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।