Tragic Accident Claims Life of 29-Year-Old Vikas Paswan in Bihar सड़क हादसे के शिकार युवक की हुई पहचान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Claims Life of 29-Year-Old Vikas Paswan in Bihar

सड़क हादसे के शिकार युवक की हुई पहचान

गरीबा गांव के विश्वकर्मा चौक पर शनिवार रात एक युवक विकास पासवान की पहचान हुई, जो रामपुरकेशो मलाही का निवासी था। विकास की शादी 18 मई 2022 को हुई थी और वह एक बच्ची का पिता था। हादसे के बाद शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे के शिकार युवक की हुई पहचान

पारू। गरीबा गांव के विश्वकर्मा चौक पर शनिवार की रात हादसे के शिकार युवक की पहचान हो गई। वह रामपुरकेशो मलाही निवासी स्व. अकलु पासवान का पुत्र विकास पासवान (29) था। दारोगा वीरबहादुर सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि 18 मई 2022 को विकास पासवान की आनंदपुर खरौनी निवासी जगमोहन पासवान की पुत्री रूपा कुमारी से शादी हुई थी। विकास के रिश्तेदार गौरा निवासी रामपुकार पासवान ने बताया कि विकास पटना में अलमारी बनाने वाली फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शनिवार की रात साला अवधेश पासवान को पटना से आंनदपुर खरौनी गांव पहुंचा कर घर लौट रहा था।

ग्रामीण शिवबालक पासवान ने बताया कि विकास दो भाई और एक बहन में बड़ा था। उसे एक 14 माह की बच्ची है। मां आशा देवी और पत्नी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।