अब घर बैठक टीएमएच के विशेषज्ञ डॉक्टरों से ले सकेंगे परामर्श
टाटा स्टील ने टाटा मेन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दो नई सुविधाओं की शुरुआत की है। इसमें टेली-वीडियो कंसलटेशन और मेडिकल रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण शामिल है। इससे मरीज विशेषज्ञ...

टाटा स्टील ने टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के रॉ मटेरियल (आरएम) लोकेशनों पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से दो नई सुविधाओं की शुरुआत की है। इनमें सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टेली-वीडियो कंसलटेशन सेवा और मेडिकल रिकॉर्ड विभाग (एमआरडी) का पूर्ण डिजिटलीकरण शामिल है। इन सेवाओं का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इन सुविधाओं के शुरू होने से आरएम लोकेशनों पर कार्यरत मरीज अब दूर से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। इससे अनावश्यक रेफरल और लंबी यात्राओं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इलाज की प्रक्रिया अब पहले से ज्यादा आसान, तेज और किफायती हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव है।
एमआरडी के डिजिटलीकरण से मरीजों के रिकॉर्ड तक तुरंत पहुंच संभव होगी, जिससे इलाज अधिक सटीक और प्रभावी बनेगा। बेहतर डेटा प्रबंधन और पुराने रिकॉर्ड की लंबी अवधि तक सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। इससे डॉक्टरों को मरीज का पूरा चिकित्सा इतिहास समय रहते उपलब्ध हो सकेगा और प्रशासनिक कार्यों में भी सहूलियत होगी। इन सुविधाओं का उद्घाटन कंपनी के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदरा रामम ने किया। उन्होंने मेडिकल सर्विसेज टीम को इस पहल के लिए बधाई दी। वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मटेरियल्स) संदीप कुमार ने टीम के प्रयासों की सराहना की। महाप्रबंधक (मेडिकल सर्विसेज) डॉ. विनीता सिंह ने इन पहलों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह सेवाएं आरएम मेडिकल सर्विसेज को नई दिशा देंगी। कार्यक्रम में जीएम (ओएमएंडक्यू) अतुल भटनागर, जीएम वेस्ट बोकारो अनुराग दीक्षित और जीएम झरिया संजय राजोरिया भी मौजूद रहे। ट्रस्ट हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटर एवं आरएम कोऑर्डिनेटर डॉ. शरद कुमार ने टेली-वीडियो कंसलटेशन की विशेषताएं बताईं, जबकि सीनियर एरिया मैनेजर सैफी जामा ने एमआरडी डिजिटलीकरण के लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन टीएमएच के चीफ मेडिकल इंडोर सर्विसेज डॉ. अशोक सुंदर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।