Construction of Hostel for Backward Class Students in Kurseala Proposed by BJP Delegation कटिहार : छात्रावास निर्माण के लिए मंत्री से मिला शिष्टमंडल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsConstruction of Hostel for Backward Class Students in Kurseala Proposed by BJP Delegation

कटिहार : छात्रावास निर्माण के लिए मंत्री से मिला शिष्टमंडल

कुरसेला के भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथुन कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी से मिलकर छात्रावास निर्माण का आवेदन दिया है। यह छात्रावास आर्थिक रूप से कमजोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : छात्रावास निर्माण के लिए मंत्री से मिला शिष्टमंडल

कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण कराने को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथुन कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल के द्वारा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी से पटना में मुलाकात कर आवेदन पत्र सौंपा गया है। मंत्री को दिए आवेदन में बताया गया है कि बरारी विधानसभा क्षेत्र का कुरसेला प्रखंड पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रखंड से बाहर जाकर कठिन परिस्थितियों में रहना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर इन विद्यार्थियों को घर से बाहर रहकर पढ़ाई करने में कई समस्याएं होती है।

जिसकी वजह से इस तबके के विद्यार्थी बीच में ही पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबुर हो जाते हैं। अगर प्रखंड में इन विद्यार्थियों के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास का निर्माण हो जाएगा, तो इससे न केवल शिक्षा का स्तर ऊपर उठेगा, बल्कि गरीब असहाय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथुन कुमार चौधरी ने बताया कि माननीय मंत्री के द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास के निर्माण की दिशा में आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया गया है। मौके पर गौतम कुमार महतो, सौरव कुमार, प्रितम कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।