खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पर मारा छापा
Pilibhit News - विकास क्षेत्र के गांव सेमलखेड़ा में बिना मान्यता के चल रहे एमए पब्लिक स्कूल की शिकायत पर एसडीएम ने निरीक्षण किया। स्कूल में 42 बच्चे अध्ययनरत थे, लेकिन संचालक ने मान्यता के कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं...

विकास क्षेत्र के गांव सेमलखेड़ा में बिना मान्यता के अवैध रूप से एक विद्यालय संचालित होने की शिकायत स्थानीय लोगों ने एसडीएम से की थी। शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी उमेंद्र दत्त त्रिपाठी ने सेमलखेड़ा में संचालित हो रहे एमए पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया, जिसमें 42 बच्चे अध्ययनरत पाए गए। स्कूल संचालक द्वारा विद्यालय की मान्यता के कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालय को बंद करा दिया। विद्यालय में शिक्षा पा रहे 42 छात्र-छात्राओं को परिषदीय विद्यालय में एडमिशन दिलाने के लिए निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।