विभिन्न जगहों पर हुई दुर्घटना में तीन जख्मी
बेतिया में चनपटिया और कुमारबाग थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।...

बेतिया,एक संवाददाता। चनपटिया व कुमारबाग थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में मासूम बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जख्मी कुमारबाग रेलवे गुमटी के समीप वार्ड 15 निवासी कृपा सिंह के पुत्र दुर्गा कुमार सिंह (35), चनपटिया थाना के खरदेउर महना वार्ड 01 निवासी वसीर आलम की पुत्र नासीरिन खातून (18) तथा चनपटिया बाजार वार्ड 06 निवासी विनय साह के पुत्री सोनी कुमारी (02) का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि सभी जख्मी के चेहरे व पैर पर जख्म है। जिनकी स्थिति चिंताजनक है। इलाज किया रहा है। अस्पताल में मौजूद जख्मी दुर्गा कुमार सिंह (35) के छोटे भाई प्रदूमन कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा सूचना मिली कि कुमारबाग चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वे रविवार को ई-रिक्शा से चनपटिया की ओर जा रहे थे। वहीं जख्मी नासीरिन खातून (18) की मां अनवरी बेगम ने बताया कि नासीरिन एमजेके कॉलेज की छात्रा है। वह शनिवार को बीए में एडमिशन के लिए निकली थी। ई-रिक्शा से वापस लौट रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।