मंदिर में घंटियां चुराता युवक रंगेहाथ पकड़ा, जेल भेजा
नैनीताल के भूमियाधार क्षेत्र में शनिवार को ग्रामीणों ने एक युवक को भूमिया मंदिर से घंटियाँ चुराते हुए रंगेहाथ पकड़ा। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिसने नशे की लत के चलते चोरी करना कबूल किया।...

नैनीताल। भूमियाधार क्षेत्र में शनिवार को एक युवक को भूमिया मंदिर से घंटियां चुराते हुए ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। तल्लीताल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। भूमियाधार निवासी सौरभ कुमार ने तल्लीताल थाने में दी तहरीर में कहा कि शनिवार दोपहर गांव का एक युवक मंदिर से घंटियां उतारकर थैले में भर रहा था। इस ग्रामीणों को बुलाकर उसे पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची तल्लीताल पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि आरोपी अजय कुमार से चोरी की नौ घंटिया बरामद की।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने नशे की लत के चलते चोरी करने की बात कबूल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।