झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने चतरा जिला का किया दौरा,
झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने चतरा जिला का किया दौरा,झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने चतरा जिला का किया दौरा,झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने चतरा

चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने शनिवार को चतरा जिला का दौरा किया। इस समिति में विधायक दशरथ गागराई व प्रदीप प्रसाद शामिल थे। इसके बाद उन्होंने चतरा समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर आमंत्रित सदस्य के रूप में चतरा विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए। बैठक से पूर्व समिति के सदस्यों के चतरा आगमन पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने आभार प्रकट करते हुए पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। समीक्षा बैठक मे इन मुद्दो की हुई समीक्षा: बैठक में विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, जल संसाधन, कृषि एवं पशुपालन, कल्याण, उत्पाद, परिवहन, वन, राजस्व एवं भूमि सुधार, खनन सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस दौरान भवन निर्माण विभाग को सरकारी भवनों की मरम्मती कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करने को कहा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना के लाभुकों को समय पर लाभ पहुंचाने तथा लंबित आवासों के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग को निर्माणाधीन विद्यालय भवनों का कार्य समय पर पूरा करने एवं अतिरिक्त क्लास रूम निर्माण को लेकर विभाग को पत्राचार करने को कहा गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में दवाई की उपलब्धता, सेक्शन पद के विरुद्ध नियुक्त चिकित्सकों, कर्मियों, एंबुलेंस की उपलब्धता समेत अन्य की बिंदुवार जानकारी ली गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश और सुझाव दिए। समीक्षा के क्रम में सभापति द्वारा विद्युत विभाग को उन टोलों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया जहाँ अब तक यह कार्य लंबित है। जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए उन्होंने कहा वैसे पावर ग्रिड जो जिले में बन कर तैयार है और किसी समस्याओं के कारण संचालित होने में कठिनाई हो रही है तो संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निष्पादन कराएं। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा के कार्यपाल अभियंता द्वारा शहरी जलापूर्ति को लेकर जानकारी दिया गया कि शहरीजलापूर्ति जिले के हेरुआ डैम से किया जाता था लेकिन वर्तमान में डैम की पानी सुख जाने के कारण राशनिंग करते हुए शहरी जलापूर्ति लक्ष्मणपुर भेड़ी फॉर्म डैम से किया जा रहा है। बैठक के अंत में अपर समाहर्ता ने समिति को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी सुझावों व निर्देशों का अनुपालन सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत अन्य सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।