Heat Affects Public Grievance Day Minimal Resolutions Achieved भीषण गर्मी का संपूर्ण समाधान दिवस पर दिखा असर, डीएम के समक्ष 28 फरियादी आए, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHeat Affects Public Grievance Day Minimal Resolutions Achieved

भीषण गर्मी का संपूर्ण समाधान दिवस पर दिखा असर, डीएम के समक्ष 28 फरियादी आए

Etah News - संपूर्ण समाधान दिवस में भीषण गर्मी का प्रभाव देखा गया, जिसमें सिर्फ 28 फरियादी उपस्थित हुए। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने जनशिकायतों के निस्तारण को शासन की प्राथमिकता बताया। जलेसर में 14 प्रार्थना पत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 17 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी का संपूर्ण  समाधान दिवस पर दिखा असर, डीएम के समक्ष 28 फरियादी आए

संपूर्ण समाधान दिवस में भी भीषण गर्मी का असर दिखाई दिया। तहसील सदर में डीएम प्रेम रंजन सिंह की मौजूदगी में सिर्फ 28 फरियादी ही पहुंचे। इसमें से सात का मौके पर निस्तारण कराया गया। शनिवार को तहसील एटा सदर के संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए जनशिकायतों के निस्तारण के प्रति सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। जलेसर में एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने एसडीएम भावना विमल, तहसीलदार राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जन समस्याओं को सुना। 14 प्रार्थना पत्रों में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया।

अलीगंज तहसील में एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश की अध्यक्षता एसडीएम विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना गया। 12 शिकायतों में से एक का मौके पर निस्तारण किया। सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, पीडी सुरेन्द्र कुमार गुप्त, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संदीप सिंह, बीएसए दिनेश कुमार, डीएसओ कमलेश गुप्ता, डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में वृक्षारोपण के लिए सभी विभाग अभी से तैयारियां शुरू कर दें। वन विभाग संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर गड्ढे खोदाई करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।