Blood Pressure Monitoring Issues in Santkabirnagar Lack of Awareness and Training बीपी लेने में नहीं बरती जा रही सावधानी, परेशान हो रहे मरीज, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBlood Pressure Monitoring Issues in Santkabirnagar Lack of Awareness and Training

बीपी लेने में नहीं बरती जा रही सावधानी, परेशान हो रहे मरीज

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अधिकतर लोग सही ढंग से ब्लड प्रेशर की

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 17 May 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
बीपी लेने में नहीं बरती जा रही सावधानी, परेशान हो रहे मरीज

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अधिकतर लोग सही ढंग से ब्लड प्रेशर की जांच नहीं करते हैं। बीपी चेक करने वाली डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन से लोग न सिर्फ गलत तरीके से बीपी की रीडिंग लेते हैं, बल्कि उसके बाद आई रीडिंग से परेशान भी होते हैं। इतना ही नहीं अप्रशिक्षित लोग ब्लड प्रेशर मशीन को चलाते हैं। मरीज की कब, किस दशा व चेक करते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में जानकारी नहीं रहती। जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। गलत इलाज शुरू हो जा रहा है। आए दिन गलत रीडिंग को लेकर मरीज अस्पताल में परेशान रहते हैं।

चौराहों पर झोलाछाप डाक्टरों की अज्ञानता का लोग शिकार हो रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ब्लड प्रेशर चेक करते समय आवश्यक सावधानियों का पालन करना चाहिए। जांच करते समय मरीज के बैठने का तरीका बहुत आवश्यक माना जाता है। इसके अलावा यह भी देखना भी बेहद जरूरी रहता है कि आप कोई फिजिकल वर्क करके तो तुरंत अपना बीपी चेक तो नहीं करवा रहे हैं। सीएचसी के अधीक्षक डा. वरुणेश दूबे ने बताया कि घर पर ब्लड प्रेशर जांचने से पहले यह तय करना जरूरी है कि आपका यूरिन ब्लैडर खाली होना चाहिए। आप जब घर पर ब्लड प्रेशर चेक करने बैठें तो पेशाब करने के बाद ही चेक करें। इसके अलावा अगर समवंधित अपने बेड पर बैठ कर बीपी चेक कराता है तो भी बिल्कुल सही रीडिंग रहने की संभावना नहीं रहती है। जिला अस्पताल के डॉक्टर कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि बीपी चेक करने के लिए सबसे सही तरीका कुर्सी पर बैठें और अपनी पीठ को कुर्सी के सहारे सीधी रखें। उसके बाद अपने पैरों के तलवों को जमीन से बराबर रखें। इसके साथ ही रीडिंग लेते वक्त अपने हाथ की कोहनी को मेज पर बिल्कुल सीधा रखना चाहिए। ताकि सही जांच हो सके। ब्लड प्रेशर की बेल्ट बांधते समय हाथ व बेल्ट के बीच में दो अंगुल का गैप रखें तब धीरे-धीरे हवा भरें। पारे वाली मशीन का बहुत कम हो रहा प्रयोग मरीजों की जांच करने में अप्रशिक्षित लोग पारे वाली मशीन का बहुत कम प्रयोग करते हैं। डिजिटल मशीन का प्रयोग अधिक करते हैं। लोगों का मानना है कि डिजिटल मशीन की रीडिंग एक्चुअल से हटकर बताती है। जबकि रीडिंग करने वाला जानकार हो तो पारे की मशीन का प्रयोग करना बेहतर होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।