इलाज के दौरान तमाड़ सड़क दुर्घटना में घायल शुभम की मौत
तमाड़ सड़क दुर्घटना में मुकेश शर्मा के दामाद शुभम शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी बेटी निशा की हालत गंभीर है। मुकेश और उनकी पत्नी का इलाज जारी है। दुर्घटना में घायल लक्ष्मी देवी को दूसरे अस्पताल...

खलारी, प्रतिनिधि। तमाड़ सड़क दुर्घटना में घायल मुकेश शर्मा के दामाद शुभम शर्मा की रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की रात करीब एक बजे मौत हो गई है, वहीं बेटी निशा शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि मुकेश शर्मा और उनकी पत्नी लता देवी का इलाज जारी है और मुकेश शर्मा का नाती राघव शर्मा सुरक्षित बताया जा रहा है। दुर्घटना में घायल लक्ष्मी देवी को उनके परिजन इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल ले गए हैं। दामाद के मौत के बाद बुधवार को मुकेश शर्मा की साली ने आरोप लगाया है कि रिम्स में इलाज में कोताही बरती जा रही है, कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हालत ऐसी रही तो बेटी भी नहीं बचेगी। मुकेश शर्मा की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और उन्हें बेड तक नहीं मिला है उन्हें जमीन पर पड़ा देख बेड की मांग पर उन्हें ऐसी जगह डाल दिया गया जहां कोई झांकने तक नहीं आ रहा था। उन्होंने खलारी के लोगों से सहायता की गुहार लगाई।
मामले की खबर खलारी के प्रबुद्ध लोगों को मिलने पर वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक से संपर्क किया गया। संपर्क करने पर वर्तमान कांके विधायक के रिम्स प्रतिनिधि अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने मुकेश शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर मुकेश शर्मा और अन्य घायलों के लिए बेड, सिटी स्कैन आदि की व्यवस्था करते हुए संबंधित डॉक्टरों से बात कर इलाज में मदद की। वहीं मुकेश शर्मा के साथ रिम्स में देखभाल कर रहे परिजनों को पांच हजार नगद रुपए की मदद भी की।
इस पुनीत कार्य में मदद करने वाले खलारी के लोगों का सराहनीय प्रयास रहा।
ज्ञात हो कि तमाड़ थाना क्षेत्र के कांची पुल के समीप रविवार को बोलेरो और टेलर की भीषण टक्कर में खलारी के बोलेरो चालक संतोष साव की मौत हो गई थी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे साथ ही एक बच्चा को चोट भी आई थी। सभी का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।