बिहार में महिला टीचर की ट्रांसफर लिस्ट जारी, 37 जिलों में शिक्षिकाओं का तबादला हुआ
Bihar Teacher Transfer: बिहार शिक्षा विभाग ने टीचर ट्रांसफर की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 7 हजार से ज्यादा शिक्षिकाओं के नाम हैं। पटना को छोड़कर अन्य 37 जिलों की महिला टीचर का तबादला किया गया है।

Bihar Teacher Transfer List: बिहार में टीचर ट्रांसफर की नई लिस्ट जारी हुई है। शिक्षा विभाग ने 37 जिलों में महिला शिक्षिकाओं का तबादला कर दिया है। उनके ट्रांसफर और नई पोस्टिंग की सूची बुधवार को जारी की गई। इसमें सक्षमता परीक्षा पास और पुराने वेतनमान वालीं 7351 महिला शिक्षिकाओं का नाम है। पटना को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में ट्रांसफर किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पटना से अलग से लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में दूरी के आधार पर तबादला करने वाले शिक्षिकाओं के आवेदन पर विचार किया गया। आने वाले दिनों में और भी सूचियां जारी होंगी।
ऐसे देखें टीचर ट्रांसफर लिस्ट-
- बिहार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/educationbihar पर जाएं
- मुख्य पृष्ठ (होम पेज) पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें
- लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में List of Teachers Requesting for Transfer on Special Grounds के विकल्प पर क्लिक करें
- एक नए टैब में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, जिसमें ट्रांसफर की गईं सभी महिला टीचर के नाम हैं, इस फाइल को डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार में करीब 1.90 लाख से ज्यादा शिक्षकों ने ट्रांसफर और मनचाही पोस्टिंग के लिए आवेदन किया है। शिक्षा विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से इनका तबादला किया जा रहा है। सबसे पहले गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ। इसके बाद महिला टीचर के तबादलों पर विचार किया जाएगा। पुरुष शिक्षकों का नंबर सबसे आखिर में आएगा।