Congress Leaders Protest Against ED Chargesheet Against Sonia and Rahul Gandhi सोनिया और राहुल के खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने पर कांग्रेसी भड़के, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCongress Leaders Protest Against ED Chargesheet Against Sonia and Rahul Gandhi

सोनिया और राहुल के खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने पर कांग्रेसी भड़के

Moradabad News - केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दर्ज किए जाने के बाद ठाकुरद्वारा के कांग्रेसी मुरादाबाद में विरोध प्रदर्शन के लिए रवाना हुए। कांग्रेसी नेताओं ने ईडी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 16 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
सोनिया और राहुल के खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने पर कांग्रेसी भड़के

केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दर्ज किए जाने के बाद ठाकुरद्वारा के कांग्रेसियों ने काफी बड़ी संख्या में मुरादाबाद रवाना होकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने ईडी के दुरुपयोग किए जाने के लिए को लेकर केंद्र सरकार को भी घेरा। कांग्रेसी नेताओं में ठाकुरद्वारा के कांग्रेस नेताओं ने भी काफी बड़ी संख्या में भाग लिया। बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेताओं के निर्देश पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर और ठाकुरद्वारा निवासी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जहरा बी समेत सैकड़ों महिलाओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय गुरहट्टी चौराहे से मुख्य डाकघर तक हेराल्ड की संपति मामले में चार्जशीट एवं संपत्ति जब्त किए जाने के विरोध स्वरूप रैली निकालकर प्रदर्शन किया। शमीला बेगम, सबाना, इरम कादिर, रेशमा एडवोकेट, सुशीला, जाफरीन, आयशा, शबनम वसीम अहमद एडवोकेट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पाल एडवोकेट, फिरोज अनवर, जयप्रकाश, अतीक, शकील, ब्लॉक अध्यक्ष हाजी फुरकान, आजम, डॉ. हनीफ अहमद, सादिक सिद्दिकी, हाजी याकूब कुरैशी आदि ठाकुरद्वारा के कांग्रेसियों ने भी भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।