One-Day Workshop for Livestock Farmers in Dighiya Panchayat Health Treatment and Government Schemes पशुपालक किसानों के लिए एकदिनी कार्यशाला आयोजित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOne-Day Workshop for Livestock Farmers in Dighiya Panchayat Health Treatment and Government Schemes

पशुपालक किसानों के लिए एकदिनी कार्यशाला आयोजित

बुधवार को दिघिया पंचायत भवन में आईसीएआर, आईआईबीए और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा पशुपालन किसानों के लिए एकदिनी कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में पशुओं के रोग, उपचार और दूध वृद्धि पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
पशुपालक किसानों के लिए एकदिनी कार्यशाला आयोजित

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के दिघिया पंचायत भवन में बुधवार को आईसीएआर, आईआईबीए और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन की पहल पर पशुपालन करनेवाले किसानों के लिए एकदिनी कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें पशुओं से संबंधित रोगों, उपचार एवं दूध वृद्धि के बारे में कृषि विभाग के डॉ राकेश रंजन और प्रखंड कृषि पदाधिकारी महादेव लकड़ा ने किसानों को जानकारी दी। वहीं आईसीएआर के वैज्ञानिक सौमजीत सरकार ने पशुओं से संबंधित बीमारी एवं उपचार के बारे में किसानों को बताया। इस दौरान मेघा मिनरल मिक्सचर के बारे में उसका उपयोग और मात्रा के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही किसानों के लिए सरकार की योजना कुसुम योजना, डीप बोरिंग, फसल बीमा और किसानों को सब्सिडी दर पर मिलनेवाले ट्रैक्टर के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। वहीं पंचायत की मुखिया प्रबला केरकेट्टा ने योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने तथा आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान 73 आदिवासी किसानों और 100 एससी किसानों के बीच मेघा मिनरल मिक्सचर फूड का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन टीआरआई की नेहा रोबा तिर्की ने किया। कार्यशाला को सफल बनाने में टीआरआई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सचिन सिंह, सीमा, अनिता, सुरेश, रायमनि मिनू रंजन और रूपा आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।