प्रधानमंत्री आवास योजना के बांटे चैक
दिनेशपुर में नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 80 लाख रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में 127 लाभार्थियों को 20 से 60 हजार रुपये की किस्तों में धनराशि दी गई।...

दिनेशपुर। नगर पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत धनराशि का चेक वितरित किया गया। नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, चेयरपर्सन मनजीत कौर, भाजपा नेता काबल सिंह ने पीएम शहरी आवास योजना के प्रथम चरण में स्वीकृत 127 लाभार्थियों को 80 लाख रुपये की धनराशि के चेक प्रदान किए। चेयरपर्सन मनजीत कौर ने बताया कि लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त के रूप में 20 से 60 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। बाकी लाभार्थियों को भी शीघ्र ही धनराशि प्रदान की जाएगी। वहां ईओ दीपक शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मंडल, भोला शर्मा, सभासद राखाल मंडल, नारायण मंडल, विष्णु शील, सौरव मंडल, प्रीतम गाईन, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।