पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मुक्ति अभियान
दिनेशपुर में पुलिस ने गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए ऑपरेशन मुक्ति अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, तीन बच्चों को कक्षा एक में दाखिला दिलाया गया है। भिक्षावृत्ति और कूड़ा बिनने वाले...

दिनेशपुर। गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया। इसके तहत दिनेशपुर पुलिस ने दूसरे दिन तीन बच्चों का विद्यालय में दाखिला कराया है। प्रदेश भर में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत भिक्षावृत्ति कूड़ा बिनने, गुब्बारे बेचने का कार्य में लगे बच्चों को चिह्नि कर उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलाया जा रहा है। महतोष निवासी रोहन पुत्र इंतजार अली को कक्षा एक, मोहम्मद दिशान पुत्र मोहम्मद रिजवान कक्षा एक तथा रिज्मा पुत्री मोहम्मद रिजवान को महतोष के प्रथमिक विद्यालय में कक्षा एक में दाखिला कराया है। पुलिस की इस पहल की काफी क्षेत्र में सरहना हो रही है। टीम में प्रभारी अनवर अहमद शकुंतला मेहरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।