राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
आजाद हिंद संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने लोनी तहसील में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की...

लोनी। आजाद हिंद संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लोनी तहसील में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई। आजाद हिंद संघर्ष समिति के पदाधिकारी सतीश गुर्जर ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के लोगों पर अत्याचार किए जा रहें है। उन्होंने हिंसक घटनाओं की जांच सीबीआई या न्यायिक आयोग से कराने, पीड़ित परिवारों को संरक्षण दिलाने, पुर्नवास और मुआवजा दिलाने, हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने और हमलों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय सांप्रदायिकता निगरानी आयोग की स्थापना करने की मांग की। तहसीलदार जय प्रकाश सिंह ने समिति के पदाधिकारियों को ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।