IPL turns 18 today first match of Indian premier league was held on 18th April 2008 only 4 players played in all season आज 18 साल का हो गया IPL, 2008 से अब तक हर सीजन में खेले हैं सिर्फ ये 4 खिलाड़ी
Hindi Newsफोटोखेलआज 18 साल का हो गया IPL, 2008 से अब तक हर सीजन में खेले हैं सिर्फ ये 4 खिलाड़ी

आज 18 साल का हो गया IPL, 2008 से अब तक हर सीजन में खेले हैं सिर्फ ये 4 खिलाड़ी

  • आज यानी गुरुवार 18 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 18 साल का हो गया। आपको जानकर हैरान होगी कि 2008 से अब तक हर सीजन सिर्फ 4 ही खिलाड़ी खेले हैं। इनमें विराट कोहली सबसे अलग हैं।

Vikash GaurFri, 18 April 2025 01:07 PM
1/5

IPL के हर सीजन में खेलने वाले खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत आज से ठीक 18 साल पहले साल 2008 में हुई थी। 18 अप्रैल 2008 को पहला मुकाबला खेला गया था, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच था। पहला मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे आरसीबी बुरी तरह हारी थी, लेकिन आईपीएल से जुड़े एक दिलचस्प पहेलू को भी जान लीजिए। आईपीएल में आज भी वे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो पहले सीजन में खेले थे।

2/5

विराट हैं इस मामले में अकेले धुरंधर

आईपीएल के इतिहास में सिर्फ चार ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हर एक सीजन में कम से कम एक मैच खेले हैं। इनमें विराट कोहली सबसे ऊपर हैं। विराट कोहली आईपीएल में एकमात्र क्रिकेटर हैं, जो इन बीते 17 सालों में और 2025 में भी एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। वे 2008 में भी आरसीबी का हिस्सा थे और 2025 में भी विराट कोहली आरसीबी के लिए ही आईपीएल खेल रहे हैं।

3/5

हिटमैन की बादशाहत कायम

वहीं, रोहित शर्मा आईपीएल के हर सीजन में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। हिटमैन की बात करें तो वे 2 टीमों के लिए आईपीएल के 18 सीजन खेले हैं। मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने एमआई से पहले डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए कुछ सीजन खेले हैं।

4/5

अभी भी चल रहा है माही मैजिक

लिस्ट में तीसरा नाम एमएस धोनी का है। धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए दो सीजन खेले हैं, क्योंकि उस समय चेन्नई पर दो साल का बैन लगा था। धोनी भी पांच आईपीएल ट्रॉफी इस दौरान जीते हैं।

5/5

मनीष पांडे भी लिस्ट का हिस्सा

मनीष पांडे का नाम भी विराट, रोहित और धोनी वाली लिस्ट में शामिल है। वे अब तक सात टीमों के लिए आईपीएल में हर सीजन कम से कम एक मैच खेले हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू, पुणे वॉरियर्स इंडिया, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है।