संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान
Sonbhadra News - शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। बीना चौकी क्षेत्र के चंदुआर गांव में गुरुवार की रात

शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। बीना चौकी क्षेत्र के चंदुआर गांव में गुरुवार की रात घर के पास दादा दादी के यहां गयी एक 16 वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी ने किन कारणों से फांसी लगाई इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी।
बीना चौकी क्षेत्र के चंदुआर गांव निवासी 16 वर्षीय निशा पुत्री नाबालिग बियार गुरुवार देर रात को अपने दादा-दादी के घर गई थी, जहां खाना-पीना खाने के बाद कमरे में चली गयी। देर रात खटपट की आवाज सुनकर दादा दादी के साथ आसपास के लोग आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर से कोई आवाज न आने पर शंका होने के बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो निशा पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से झूली हुई थी। परिजनों ने फंदा काटकर निशा को नीचे उतारे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी परिजनों ने बीना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने शव को पंचनामा कर पीएम के लिए दुद्धी रवाना कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।