मकान से नकदी समेत सात लाख की चोरी
Azamgarh News - आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के पिनिहिनी गांव में राम अवध मिश्रा के घर में चोर घुस आए। चोरों ने रात में घर के अंदर घुसकर कुल्हाड़ी से आलमारी और बक्सा तोड़कर 12 हजार रुपये नकद और लगभग 7 लाख रुपये के...

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पिनिहिनी गांव निवासी राम अवध मिश्रा अपने पुत्र मोहित मिश्रा के साथ गुरुवार की रात को घर के बाहर सो रहे थे। जबकि राम अवध की भाभी मकान के छत पर सो रही थी। गुरुवार की रात को चोर छत के रास्ते से सिढ़ी के सहारे उतरकर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने कुल्हाड़ी से आलमारी और बक्सा तोड़कर उसमें रखा 12 हजार रुपये नकदी के अलावा करीब सात लाख रुपये के कीमती सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह परिजनों के सो कर उठने पर लोगों को हुई। सूचना पाकर डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। पीड़ित गृह स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।