Thieves Steal Cash and Valuables Worth 7 Lakhs in Azamgarh मकान से नकदी समेत सात लाख की चोरी, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsThieves Steal Cash and Valuables Worth 7 Lakhs in Azamgarh

मकान से नकदी समेत सात लाख की चोरी

Azamgarh News - आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के पिनिहिनी गांव में राम अवध मिश्रा के घर में चोर घुस आए। चोरों ने रात में घर के अंदर घुसकर कुल्हाड़ी से आलमारी और बक्सा तोड़कर 12 हजार रुपये नकद और लगभग 7 लाख रुपये के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 18 April 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
मकान से नकदी समेत सात लाख की चोरी

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पिनिहिनी गांव निवासी राम अवध मिश्रा अपने पुत्र मोहित मिश्रा के साथ गुरुवार की रात को घर के बाहर सो रहे थे। जबकि राम अवध की भाभी मकान के छत पर सो रही थी। गुरुवार की रात को चोर छत के रास्ते से सिढ़ी के सहारे उतरकर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने कुल्हाड़ी से आलमारी और बक्सा तोड़कर उसमें रखा 12 हजार रुपये नकदी के अलावा करीब सात लाख रुपये के कीमती सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह परिजनों के सो कर उठने पर लोगों को हुई। सूचना पाकर डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। पीड़ित गृह स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।