babil khan huma kureshi awkward conversation actress heard saying I want to slap this boy बाबिल खान से क्यों चिढ़ीं हुमा कुरैशी? वायरल वीडियो में बोलीं- इस लड़के को थप्पड़ मारना चाहती हूं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbabil khan huma kureshi awkward conversation actress heard saying I want to slap this boy

बाबिल खान से क्यों चिढ़ीं हुमा कुरैशी? वायरल वीडियो में बोलीं- इस लड़के को थप्पड़ मारना चाहती हूं

  • मुंबई में हुए एक चैरिटी इवेंड में कई सिलेब्स अजब-गजब फैशन में पहुंचे थे। उनके वायरल वीडियोज में हुमा कुरैशी और इरफान खान के बेटे बाबिल के बीच हुई बातचीत लोगों को शॉकिंग लग रही है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
बाबिल खान से क्यों चिढ़ीं हुमा कुरैशी? वायरल वीडियो में बोलीं- इस लड़के को थप्पड़ मारना चाहती हूं

हुमा कुरैशी मुंबई के एक फैशन इवेंट में पहुंची थीं। वहां कई सिलेब्स थे। बाबिल खान के साथ हुमा की कुछ क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैन्स शॉक्ड हैं। दरअसल बाबिल और हुमा के बीच की बातचीत वीडियो में आ गई है। इसमें लग रहा है कि हुमा बाबिल से खीज रही हैं और अवॉइड करने की कोशिश कर रही हैं। बाद में वह किसी से बोलती हैं, इस लड़के को थप्पड़ मारना चाहती हूं।

इरिटेट दिखीं हुमा

बाबिल हुमा से बोल रहे हैं, 'उसने फोन भी नहीं उठाया मेरा' इस पर हुमा बात खत्म करने की कोशिश करती हैं और बोलती हैं, 'हम बाद में बात करेंगे।' बाबिल फिर बोलते हैं, 'वो गुस्सा है मुझसे?' इस पर हुमा झल्लाई दिखती हैं और कहती हैं, 'मुझे नहीं पता। सॉरी' इसके बाद बाबिल चले जाते हैं और हुमा एक दोस्त के साथ पोज देती हैं। उन्हें कहते सुना जाता है, 'मन करता है कि इस लड़के को थप्पड़ मार दूं।'



चर्चा में वीडियो

रेडिट पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है। लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं। एक ने लिखा है, बेचारा इंट्रोवर्ट है और एंग्जाइटी ईशू है इसलिए वह इतना अजीब लगता है। एक और कमेंट है, ये कैसी बेचैन आशिक जैसी हरकत है? कोई बताएगा कि ये किसकी बात कर रहा है। इस पर किसी ने जवाब दिया है, 'ये हुमा का भाई साकिब सलीम हो सकता है।' एक ने लिखा है, बाबिल को लगता है कि वह अभी भी बच्चा है और हर कोई उसे प्यार करेगा।

ये भी पढ़ें:तनीषा इवेंट में बोल्ड लुक पर हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- काजोल की इज्जत…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।