मुख्यमंत्री रामरूद्रा उत्कृष्ट विद्यालय चास में नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू
नौवीं कक्षा में मेरिट के आधार पर कुल 240 बच्चों का हुआ नामांकनमुख्यमंत्री रामरूद्रा उत्कृष्ट विद्यालय चास में नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरूमुख्यमंत्री राम

मुख्यमंत्री रामरूद्रा उत्कृष्ट विद्यालय चास में नौंवी कक्षा में नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जबकि नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर स्कूल प्रांगण में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री रामरूद्रा उत्कृष्ट विद्यालय चास के प्राचार्य संतोश कुार ने बताया कि स्कूल में नौवीं कक्षा में मेरिट के आधार पर कुल 240 बच्चों का नामांकन प्रोविजनल तरीके से लिया गया है। क्योंकि जैक बोर्ड की ओर से आठवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं निकल पाया है। इसके कारण नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर बाद में मार्क्स सीट समेत स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र बाद में जमा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री रामरूद्रा उत्कृष्ट विद्यालय चास सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के कारण नौवीं कक्षा की पढ़ाई नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शुरू कर दिया गया। जिससे कि नौंवीं कक्षा का कोर्स पीछे नहीं रह जाए। स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर स्कूल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।