Arshdeep Singh created history for Punjab Kings became the highest wicket taker for the franchise अर्शदीप सिंह ने किया कमाल, पंजाब किंग्स के लिए IPL इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arshdeep Singh created history for Punjab Kings became the highest wicket taker for the franchise

अर्शदीप सिंह ने किया कमाल, पंजाब किंग्स के लिए IPL इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

  • अर्शदीप सिंह आईपीएल के इतिहास में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ा है। आरसीबी के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर के कोटे में 23 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
अर्शदीप सिंह ने किया कमाल, पंजाब किंग्स के लिए IPL इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। वह अब आईपीएल के इतिहास में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ा है। आरसीबी के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर के कोटे में 23 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ वह इस टीम के लिए सर्वाधिक 86 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वहीं पीयूष चावला ने पंजाब के लिए 84 विकेट लिए थे। आईपीएल 2025 की नीलामी में अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।

ये भी पढ़ें:जैक मैक्गर्क का IPL 2025 में सफर हो सकता है खत्म, 6 पारियों में रहे सुपर फ्लॉप

IPL में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट-

86* - अर्शदीप सिंह

84 - पीयूष चावला

73 - संदीप शर्मा

61 - अक्षर पटेल

58 - मोहम्मद शमी

अर्शदीप सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब की टीम से ही की थी। वह सबसे पहले इस टीम से 2019 में खेले थे। तब उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में टीम में चुना गया था।

ये भी पढ़ें:या तो बाबर अहंकारी है या तो...पूर्व PAK क्रिकेटर ने क्यों कही ये बात, जानें

तीन साल लगातार परफॉर्म करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली, साथ ही उनका आईपीएल में भी प्रमोशन हुआ। पंजाब किंग्स ने इसके बाद उनकी सैलरी में तगड़ा इजाफा करते हुए 4 करोड़ की।

बात उनके मौजूदा सीजन के प्रदर्शन की करें तो, 7 मैचों में वह अभी तक 10 विकेट चटकाए चुके हैं। पर्पल कैप की रेस में उनकी टॉप-10 में एंट्री हो गई है।

बात मुकाबले की करें तो, आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 96 रन बोर्ड पर लगाए। टिम डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम की लाज बचाई।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |