या तो बाबर आजम अहंकारी है या तो...खराब दौर से गुजर रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को लेकर किसने कही ये बात?
अब्बास ने कहा कि या तो बाबर अहंकारी है या पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेने में बहुत शर्मीले हैं लेकिन उन्हें सीनियर खिलाड़ियों से बैठकर बात करने की जरूरत है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा कि पूर्व खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहे बाबर आजम की बल्लेबाजी में तकनीकी खामियों को दूर करके फॉर्म में वापस लाने में मदद कर सकते हैं। अब्बास ने कहा कि या तो बाबर अहंकारी है या पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेने में बहुत शर्मीले हैं लेकिन उन्हें सीनियर खिलाड़ियों से बैठकर बात करने की जरूरत है।
अपने करियर में 100 फर्स्ट क्लास शतक लगाने वाले अब्बास ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि या तो बाबर को अहंकार की समस्या है या वह अपनी मौजूदा स्थिति से उबरने के लिए अपने सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेने में बहुत शर्मीला है। ’’
उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ियों ने खराब दौर से गुजरने के दौरान एक-दूसरे से सलाह मांगी है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 2016 में यूनिस खान ने मोहम्मद अजहरुद्दीन से बात की और इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाया। मुझे याद है कि 1989-90 में भारत के पाकिस्तान दौरे पर अजहरुद्दीन ने मुझसे मार्गदर्शन मांगा था। वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था और मैंने उसे बल्लेबाजी की ग्रिप बदलने के लिए कहा। सईद अनवर ने सुनील गावस्कर से सलाह मांगी। ’’
पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर पिछले कुछ महीनों से सभी फॉर्मेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं और उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2023 में एशिया कप में नेपाल के खिलाफ आया था। यहां तक कि मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग में भी बाबर पेशावर जाल्मी की अगुवाई करते हुए दो बार सस्ते में आउट हो गए।