मानसून सत्र से पहले फर्राटा भरेंगे वाहन, अफसरों ने तय की गाइड लाइन
Pilibhit News - पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर हरदोई ब्रांच नहर के पुल का निर्माण मानसून से पहले पूरा किया जाएगा। जुलाई से पहले इसका काम फाइनल किया जाएगा ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो। पुल की लागत 27.41 करोड़ है और इसकी...

पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर बन रहे हरदोई ब्रांच नहर के बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण कार्य मानसून सत्र से पहले पूरा किया जाएगा। तय हुआ है कि जुलाई से पहले इस काम को फाइनल कर हैंडओवर किया जाएगा। जिससे मानसून सत्र में आने जाने के दौरान कोई असुविधा न होने पाए। प्रोजेक्ट से जुड़े अभियंता ने टीम के साथ पहुंच कर निरीक्षण किया और निर्माण कार्य पूरा करने को लक्ष्य दिया। पीलीभीत पूरनपुर हाईवे पर आवाजाही के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण पुल के निर्माण के लिए 27.41 करोड़ की लागत से 74.8 मीटर लंबा पुल बनाया जाना मंजूर किया गया था। हालांकि इसके निर्माण कार्य में लंबा वक्त बीत चुका है। इसकी वजह कई विभागों वन समेत सिंचाई आदि महकमों से एनओसी में मिला विलंब रहा। जब पूरे पुल का डिजायन और ढांचा तैयार हो गया तब दोनों तरफ पेड़ों के कटान को लेकर पेंच फंस गया। इसके बाद जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्रीं जितिन प्रसाद तक पहुंची तो वन राज्यमंत्री अरुण कुमार को चिट्टी लिख कर इसकी अनुमति कराई गई। इसके बाद काम ने रफ्तार पकड़ी। पिछले साल जुलाई और अगस्त माह में बारिश होने के बाद काम सुस्त पड़ गया और पूरे प्रोजेक्ट में देरी होने लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।