कागजों में सफाई कर रहे कर्मी, गांव में गंदगी का अंबार
Balrampur News - लापरवाही महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र के अधिकांश गांवों में संक्रामक रोग

लापरवाही महराजगंज तराई, संवाददाता।
तराई क्षेत्र के अधिकांश गांवों में संक्रामक रोग पैर पसार रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण गांव में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिखाई पड़ रही है। मोतीपुर गांव के लोगों ने आक्रोश जताकर गांव में सफाई कर्मियों की टीम लगाने के साथ साफ-सफाई करने की मांग की है।
कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी से आसपास के लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। महराजगंज कस्बा के रिंकू, बाबूलाल, विकास, शकील, शफीक अहमद, प्रदीप व डीपी आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की नियुक्ति भले ही हो, लेकिन सफाई कर्मी को आज तक किसी ने देखा भी नहीं है। दूसरी ओर ग्राम पंचायत दांदव के मोतीपुर में साफ-सफाई व्यवस्था न होने से ग्रामीण रामदीन, कृष्ण कुमार, राजू, प्रहलाद, बाबू लाल आदि ने आक्रोश जताते हुए विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी सिर्फ ब्लॉक ऑफिसों का चक्कर लगाकर पूरा दिन बिता देते हैं। जिससे गांवों की साफ-सफाई व्यवस्था चौपट है। गंदगी के चलते बुखार व उल्टी दस्त से मरीजों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। शिवनगर, नौवा, पुरेछीटन, अमरहवा, हडपुर जनकपुर, लौकहवा, लक्ष्मणपुर, भगवानपुर, सिकटिहवा, बरदहवा, मोहनपुर, बसंतपुर, सुखरामपुर, प्रेम नगर, लालनगर व फतेनगरा सहित तमाम गांवाके मेंसाफ-सफाई व्यवस्था नदारत है। इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सफाई व्यवस्था की जांच कराई जाएगी। कार्य में लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।