अचलपुर घाट में राजकीय स्वास्थ्य केंद्र स्थापित कराने की मांग
Balrampur News - सादुल्लाह नगर, संवाददाता। विकास खण्ड रेहरा बाजार के न्याय पंचायत अचलपुर घाट

सादुल्लाह नगर, संवाददाता। विकास खण्ड रेहरा बाजार के न्याय पंचायत अचलपुर घाट के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रमीण स्वास्थ्य लाभ से वंचित रहते हैं। जिसका फायदा झोलाछाप उठाते हैं। न्याय पंचायत अचलपुर घाट के विभिन्न गांव व मजरे सीएचसी सादुल्लाह नगर से लगभग दस किमी की दूरी पर स्थित हैं। ऐसे में बीमार होने पर सरकारी अस्पताल जाने में मरीजों को तमाम प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। संजय कुमार, सुमित, मदन सिंह, बिपिन सिंह, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद जाफर, अजय वर्मा, महेश यादव, अंसार चौधरी, सलमान आदि ग्रामीणों ने अचलपुर घाट न्याय पंचायत में राजकीय स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।