ESIC कार्ड वालों को भी आयुष्मान पैनल के अस्पतालों में जल्द मिलेगा इलाज- मंडाविया
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लाभार्थी जल्द आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्टेड अस्पतालों में फ्री इलाज का लाभ उठा सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को यह घोषणा की।

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को घोषणा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के लाभार्थी जल्द आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्टेड अस्पतालों में फ्री इलाज का लाभ उठा सकेंगे। रांची के नामकुम में 220 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए मंडाविया ने यह घोषणा की। केंद्रीय श्रम मंत्री ने बताया कि सरकार का मकसद देश में सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाना और आम नागरिक के जीवन को आसान बनाना है।
मंडाविया ने कहा कि ईएसआईसी देश के 165 अस्पतालों और 1,500 से अधिक डिस्पेंसरी में लगभग 3.77 करोड़ परिवारों, यानी लगभग 18 करोड़ व्यक्तियों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करता है। इन लोगों को लगभग 2,000 लिस्टेड अस्पतालों में भी इलाज प्रदान किया जाता है। हमने अब उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्टेड अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि ESIC कार्ड धारकों को आयुष्मान पैनल के अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलने से लगभग तीन लाख बीमित लोगों और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा। बता दें कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत देश में 60 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है। रांची में नए भवन का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह 17,559 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है।
अधिकारी ने बताया कि यह पहलकदमी झारखंड में कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस अस्पताल परिसर में एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार अतिरिक्त मंजिलें हैं। ये इमारतें 7.9 एकड़ के परिसर में फैली हुई हैं। यह अस्पताल अब स्पेशलिटी और सुपर-स्पेशलिटी इलाज की सुविधाएं प्रदान करेगा। इस अस्पताल के अपग्रेडेशन से रांची और पड़ोसी जिलों के लोगों को बेहतरीन इलाज मिल सकेगा।